Advertisment

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 50 हजार का इनामी

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 50 हजार का इनामी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

गाजियाबाद, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने 50 हजार के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी और इसके दोस्तों ने दो लोगों (पिता-पुत्र) की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी की पहचान, आकाश उर्फ महादेव के तौर पर हुई। पुलिस ने उसे 11 सितंबर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया है कि 26 जुलाई को पीड़ित सौरभ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि उसके पिता रामकुमार उर्फ बबलू और उस पर अमित ने अपने साथियों के साथ उस वक्त हमला किया, जब वे दोनों घर जाने के लिए सीकरी फाटक के पास पहुंचे थे। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग से उसके पिता की मौत हो गई।

सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया। इस मामले में पुलिस की एसओजी टीम ग्रामीण जोन व थाना मोदीनगर पुलिस ने 26 जुलाई को संयुक्त कार्रवाई कर घटना में शामिल आरोपियों में राहुल, अमित, आशू को पिस्टल, तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में छह अगस्त को आरोपी राजेंद्र और 10 अगस्त को वीर सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं, 16 अगस्त को आरोपी अंकित कुमार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।

इस मामले में पुलिस ने अब इनामी आरोपी आकाश को गिरफ्तार क‍िया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी राहुल से दोस्ती थी। गत वर्ष उसके परिवार को बब्लू उर्फ रामकुमार के साथ विवाद हो गया था। इसे लेकर वह बदला लेना चाहता था।

25 जुलाई को आकाश, राहुल, अमित, राजेंद्र, आशू, अंकित व वीर सिंह ने बब्लू उर्फ रामकुमार व उनके बेटे सौरभ को जान से मारने की साजिश रची थी। जैसे ही बब्लू उर्फ रामकुमार व उनका बेटा सौरभ फाटक के पास पहुंचे, तो अमित ने पिस्टल से व आशू ने तमंचे से उन पर फायरिंग की। इसमें सौरभ बचने में कामयाब रहा, लेकिन, बब्लू उर्फ रामकुमार की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद सभी फरार हो गए।

--आईएएनएस

पीकेटी/ डीकेएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment