नोएडा : पांच वाहन चोर गिरफ्तार, पांच कार भी जब्त

नोएडा : पांच वाहन चोर गिरफ्तार, पांच कार भी जब्त

नोएडा : पांच वाहन चोर गिरफ्तार, पांच कार भी जब्त

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। इसके साथ-साथ उनके पास से अवैध हथियार और कार खोलने के औजार भी बरामद हुए हैं। इस गैंग पर अलग-अलग थानों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया है कि 19 नवंबर को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विनोद, आदेश कुमार, करन जाट उर्फ सोनू, प्यारे लाल और इंद्राज को एलिवेटेड रोड के पास निठारी से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की 5 कार, 50 इंच एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर और एक बैटरी के अलावा कई औजार बरामद हुए हैं। इन शातिरों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी मिला।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह एक अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह है, जिसका सरगना करन जाट उर्फ सोनू है। उसका एक मुख्य साथी फरार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह मुख्यतः एनसीआर क्षेत्र व आसपास के जनपदों और राज्यों में चोरी की गई कारों के नंबर प्लेट बदलकर टेम्परिंग कर एक-दूसरे के माध्यम से बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि अब तक यह गैंग सैकड़ों गाड़ियों को चुरा चुका है और कई दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के शातिर चोर महज कुछ मिनट में ही गाड़ी को खोलकर उसका नंबर प्लेट बदलकर फरार हो जाते थे।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment