पहली तिमाही में शीत्सांग का डाक वितरण कारोबार लगभग 5 करोड़ रहा

पहली तिमाही में शीत्सांग का डाक वितरण कारोबार लगभग 5 करोड़ रहा

author-image
IANS
New Update
पहली तिमाही में शीत्सांग का डाक वितरण कारोबार लगभग 5 करोड़ रहा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 18 मई (आईएएनएस)। हाल ही में, शीत्सांग में डाक उद्योग का प्रथम तिमाही रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया, जिसने अच्छे प्रदर्शन के साथ तेजी से बढ़ते उद्योग की जीवंतता को दर्शाया।

पहली तिमाही में शीत्सांग के डाक उद्योग ने कुल 4 करोड़ 93 लाख 67 हजार 5 सौ एक्सप्रेस कारोबार पूरा किया। कुल एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 74 लाख 83 हजार 9सौ पीस तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 27.83 की वृद्धि है।

पारंपरिक डाक व्यवसाय की दृष्टि से, पहली तिमाही में शीत्सांग का डाक पत्र व्यवसाय कुल 1 लाख 38 हजार 4 सौ टुकड़ों का था।

साथ ही शीत्सांग के डाक उद्योग विभाग ग्रामीण और चरागाह क्षेत्रों में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सिस्टम के निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं। आज, प्रदेश में 568 एक्सप्रेस सेवा आउटलेट और 756 डाक सेवा आउटलेट हैं, और पूरे प्रदेश को कवर करने वाली एक अपेक्षाकृत पूर्ण ग्रामीण एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स प्रणाली स्थापित की गई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment