जयपुर: मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जयपुर: मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के जयपुर जिले में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रविवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाओं सहित 12 महीने का बच्चा भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ का यह परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था।

हादसा नेकावाला टोल प्लाजा के पास उस समय हुआ, जब एक कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। आशंका है कि तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है, हालांकि अभी तक उनकी व्यक्तिगत जानकारी सत्यापित नहीं हो पाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार और ट्रेलर में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन और कटिंग उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग किया गया, लेकिन तब तक सभी पीड़ितों की सांसें थम चुकी थीं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को तैनात कर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाईवे को पूरी तरह खाली करवाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ट्रेलर चालक की ओर से कोई गलती थी या सड़क की स्थिति ने हादसे को बढ़ावा दिया।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment