पांच लोकसभा सीटें जीतने के बाद विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा की उम्मीद : लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा

पांच लोकसभा सीटें जीतने के बाद विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा की उम्मीद : लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा

पांच लोकसभा सीटें जीतने के बाद विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा की उम्मीद : लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भागलपुर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोजपा (रामविलास) से सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बिहार में साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी।

यह पूछे जाने पर कि लोकसभा में पांच सीटें जीतने के बाद उनकी पार्टी कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, राजेश वर्मा ने कहा, लोकसभा में हमने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। हमारा स्ट्राइक रेट 100 फीसदी है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीट हमें विधानसभा के चुनाव में मिले। लेकिन, अभी यह कहना कि 30 सीट चाहिए थोड़ी जल्दबाजी होगी। हम 243 सीटों पर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। एनडीए सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। सीटों के बंटवारे को लेकर जो भी फैसला होगा पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान और एनडीए की बैठक में होगा।

लोजपा (रामविलास) सांसद ने कहा, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक एनडीए की बैठक की जाएगी, ताकि 200 से अधिक सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो। साल 2010 में 206 सीटें जीतकर एनडीए ने परचम लहराया था। इस बार हम 220 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसमें पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक हुई थी। इस बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी घटक दलों के नेताओं को 220 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया। वहीं एनडीए में एकजुटता का संदेश भी दिया।

बैठक में जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को बिहार सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार से मिलने वाली विशेष सहायता राशि सहित बिहार की विकास यात्रा के बारे में बताने के लिए कहा गया। इस बैठक में जदयू, भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोकमोर्चा के नेताओं ने हिस्सा लिया।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment