Advertisment

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?, कई नामों पर कयास, फैसले का इंतजार

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?, कई नामों पर कयास, फैसले का इंतजार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नाम हैं, जो चर्चा में चल रहे हैं। इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और आतिशी का नाम भी शामिल है।

दरअसल, पिछले पांच महीने से दिल्ली सचिवालय बिना मुख्यमंत्री के ही चल रहा है। जानकारों की माने तो कई बड़ी योजनाएं मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हैं। अब दिल्ली की जनता समेत पूरी आम आदमी पार्टी की नजर अरविंद केजरीवाल के बाद बनने वाले मुख्यमंत्री पर है।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दिल्ली के एलजी से समय भी मांगा है और समय मिलने के बाद वह इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद विधायक दल की एक बैठक की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा। हालांकि, बैठक का दौर सोमवार से ही शुरू हो चुका है और पार्टी के तमाम बड़े नेता अरविंद केजरीवाल से मिलकर चर्चा कर रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आप को पहले ही मुख्यमंत्री की रेस से अलग कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वह कोई पद तब तक नहीं लेंगे, जब तक दिल्ली की जनता फिर से समर्थन नहीं देती है। उन्होंने यह कदम आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रास्ते पर चलते हुए उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक यह भी माना जा रहा है कि सोमवार की रात तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। हालांकि, नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment