Advertisment

5जी और कम्प्यूटिंग पावर सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा चीन

5जी और कम्प्यूटिंग पावर सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा चीन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चिन चुआंगलोंग ने हाल ही में पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के दूरसंचार प्रबंधन ब्यूरो का दौरा करते समय कहा कि चीन 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म वाले सूचनाकरण के ढांचागत संस्थापन के निर्माण को गति देगा और औद्योगिक इंटरनेट का जोर-शोर से विकास करेगा।

साथ ही साइबर व आंकड़े की सुरक्षा का आधार मजबूत बनाएगा ताकि निर्माण उद्योग के डिजिटल परिवर्तन और नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति के विकास को बढ़ावा मिले। ध्यान रहे इधर कुछ साल चीन निरंतर सूचना व दूरसंचार के बुनियादी संस्थापन का निर्माण बढ़ा रहा है।

इस जून के अंत तक चीन में 5जी के बेसिक केंद्रों की संख्या 39 लाख 10 हजार तक पहुंची है, जो पिछले साल के अंत से 5 लाख 40 हजार से अधिक थी।

संबंधित विशेषज्ञों ने बताया कि 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म के बुनियादी संस्थापन के निर्माण ने चीन के विनिर्माण उद्योग को शक्तिशाली तकनीकी समर्थन दिया है। चीन का विनिर्माण उद्योग अब सुंदरीकरण और साइबरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment