क्रिसमस और नए साल के मौके पर सेंट्रल रेलवे चलाएगा 48 स्पेशल ट्रेन

क्रिसमस और नए साल के मौके पर सेंट्रल रेलवे चलाएगा 48 स्पेशल ट्रेन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रिसमस और नव वर्ष में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अभी से ही तैयारियां कर ली गई हैं। सेंट्रल रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर यात्रियों के लिए 48 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि मध्य रेलवे क्रिसमस और विंटर हॉलीडेज के मद्देनजर 48 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, इनमें से 34 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोवा के करमाली स्‍टेाशन के लिए चलाई जाएगी। ये ट्रेन 20 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच चलेंगी।

उन्होंने कहा, सभी ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम समेत कई स्टेशनों को कवर करेगी। इसमें एक कोच फर्स्ट एसी का लगाया गया है। साथ ही सेकंड एसी का भी एक कोच लगाया गया है। इसके अलावा थर्ड एसी के 11 कोच लगाए गए हैं और दो स्लीपर व दो जनरल कोच भी ट्रेन में लगाए गए हैं।

सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कहा कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोच्चुवेली लिए आठ ट्रिप के ल‍िए ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ियां वीकली चलेंगी और हर गुरुवार को चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें 19 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलेंगी। इसी के साथ पुणे से करमाली के लिए भी छह ट्रिप गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिससे यात्री क्रिसमस और विंटर होलीडेज के लिए छुट्टियों पर अपने गांव जा सकेंगे।

सीपीआरओ के मुताबिक, मध्य रेलवे की तरफ से यह प्रयास किया गया है कि इन सेवाओं के अलावा रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की तैनाती रहेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और दादर पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment