Advertisment

मणिपुर में सेना ने बरामद किए मोर्टार, एके-47 सहित अन्य घातक हथियार

मणिपुर में सेना ने बरामद किए मोर्टार, एके-47 सहित अन्य घातक हथियार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। मणिपुर राज्य के विभिन्न जिलों से बंदूकें, गोला-बारूद के अलावा अन्य युद्ध जैसे हथियारों और उपकरणों के भंडार की महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है।

सेना के मुताबिक, बीते एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहे सघन अभियानों में मोर्टार, एके-47, पिस्तौलें, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक समेत 50 से अधिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियारों के भंडार भी शामिल हैं।

सेना ने यह बरामदगी मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों से की है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को बताया कि भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त अभियान शुरू किए हैं। इन संयुक्त अभियानों की एक श्रृंखला में, मणिपुर के विभिन्न जिलों में हथियारों व गोला-बारूद की महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है।

अभियानों में व्यापक योजना, खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टरों और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया। काकचिंग जिले में एक संभावित ठिकाने में विद्रोहियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने नौ हथगोले, एक स्टेन मार्क-वी राइफल, दो 12 बोर सिंगल-बैरल राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल और युद्ध सामग्री बरामद की।

मणिपुर के ही कांगपोकपी जिले में असम राइफल्स ने चांगसांग से एक सोवियत राइफल, एक स्थानीय निर्मित राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, एक 0.22 पिस्तौल, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार और अन्य उपकरण बरामद किए। ऐसे ही एक अन्य तलाशी अभियान में मणिपुर से एक 51 मिमी मोर्टार, एक राइफल एमए-3 एमके-2, एक एके-47, दो कारतूसों से भरी बंदूकें, एक 303 राइफल, छह 9 मिमी पिस्तौल, सात सिंगल बैरल 12 बोर बंदूकें, दो 0.22 राइफल, 11 पोम्पी बंदूकें, 49 विस्फोटक उपकरण, हथगोले, आंसू गैस के गोले, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार मणिपुर हिल्स और अन्य इलाकों से बरामद किए गए।

सफल संयुक्त अभियानों के परिणामस्वरूप 50 से अधिक हथियार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियारों के भंडार बरामद हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बरामद वस्तुओं को आगे की जांच और निपटान के लिए सेना ने मणिपुर पुलिस को सौंप दिया है।

--आईएएनएस

जीसीबी/एफजेड

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment