ऊना, 31 जुलाई (आईएएनएस)। श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है। कांवड़िये हरिद्वार से गंगा जल लाकर भगवान महादेव का अभिषेक कर रहे हैं। वहीं, 21 जुलाई को हरिद्वार से जल लेकर कई कांवड़िये अब घर लौट रहे हैं। रास्ते में उन्हें योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्था काफी पसंद आई है।
दरअसल, हिमाचल के जिला ऊना के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से निकला 41 कांवड़ियों का दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बुधवार को वापस लौट गया।
करीब 11 दिनों की यात्रा कर यह दल वापस गृह जिला पहुंचा। 41 कांवड़ियों का दल का योगी सरकार द्वारा विशेष स्वागत किया गया। दो अगस्त को पवित्र गंगाजल से भगवान महादेव का महा अभिषेक किया जाएगा।
11 दिन की यात्रा कर लौटने वाले इन कांवड़ियों के चेहरे पर थकान बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी। ये सभी लोग योगी सरकार की तारीफ कर रहे थे। दल की अगुवाई कर रहे शिव कुमार शर्मा ने कहा कि दल ने 21 जुलाई को जल उठाया था।
हरिद्वार से होते हुए जब हम यूपी में दाखिल हुए तो यूपी सरकार ने काफी सहयोग किया। वहां की पुलिस ने काफी सहयोग किया।
इस दल के दूसरे शख्स ने कहा कि 2017 से कांवड़ उठा रहे हैं। साल 2020 में एक बार कांवड़ नहीं उठा पाए थे। उन्होंने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा भी अच्छी रही। यूपी में अब रात को भी पैदल चल सकते हैं, कभी यहां पैदल चलने में सोचना पड़ता था।
41 भोले के दलों ने बताया कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम द्वारा की गई थी। इसके बाद श्रवण कुमार ने अपने अंधे मां-पिता को तीर्थों की यात्रा करवाई थी।
--आईएएनएस
डीकेएम/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.