Advertisment

जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए 408 पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए 408 पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

रियासी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के तहत रियासी जनपद में चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। रियासी के मुख्य चुनाव अधिकारी विशेष महाजन चुनाव के लिए जाने वाली पोलिंग पार्टियों की निगरानी खुद कर रहे हैं।

चुनाव की तैयारियों के बारे में उन्होंने आईएएनएस को बताया, “कुल मिलाकर 28 पोलिंग स्टेशनों पर गाड़ियां जानी हैं। इनमें 15 रियासी विधानसभा और 13 गुलाब गढ़ विधानसभा के ल‍िए जा रही हैं। दो गाड़ियां अपने गंतव्य के लिए निकल गई हैं। बाकी लोग आ रहे हैं और आवश्‍यक सामान लेकर वो भी निकल जाएंगे। गुलाब गढ़ के लिए भी पोलिंग पार्टियां निकलना शुरू हो गई हैं। इसके अलावा 408 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय हम लोग सुरक्षा का बहुत ध्यान रखते हैं।”

चुनाव में लगे कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर जाने वाले लोगों की ट्रेनिंग, उनके डाउट्स, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, लोकेशन की ब्रीफिंग, सिक्योरिटी फोर्सेज का पोलिंग पार्टियों के साथ डिप्लॉयमेंट का हम लोग विशेष ध्‍यान रखते हैं। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं। इस टीम के साथ एक आरओ और एक सुरक्षा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। हम प्रशासन और सुरक्षा को अच्छे तरीके से देख रहे हैं, ताकि मतदान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। रियासी हेडक्वार्टर में ईओ के ऑफिस से सीसीटीवी कैमरों पर अच्छी तरह से नजर रखी जाएगी। सभी 436 पोलिंग बूथों की लाइव फीड हमारे पास आती रहेगी। इसके जर‍िए हम निगरानी करेंगे।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment