नोएडा, 28 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके एक साथी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन चारों आरोपियों ने शराब पीने के दौरान एक युवक को पीट-पीट कर घायल कर दिया था। जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बाद में उसकी मौत हो गई थी। यह सभी मॉडल शॉप के सेल्समैन हैं और युवक के शराब पीने के बाद हुए विवाद में इन्होंने उसके साथ मारपीट की थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने 24 नवंबर को इस घटना को अंजाम दिया था और तब से ये फरार चल रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को थाना फेस 3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मॉडल शॉप सेक्टर 66 ममूरा से लवकुश, सोनू और सुरेश खत्री को गिरफ्तार किया। इसी मामले में पुलिस एक आरोपी रितिक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि 24 नवंबर को अंकित उर्फ निशांत नाम के युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि उसके साथ मॉडल शॉप पर मौजूद सेल्समैन और उसके साथ अन्य काम करने वाले लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवकुश, जिला सिद्धार्थनगर, सोनू, जिला सिद्धार्थनगर और सुरेश खत्री, जिला आरगाहखाची नेपाल के रूप में हुई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.