Advertisment

ग्रेटर नोएडा : लोन के चक्कर में दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : लोन के चक्कर में दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ग्रेटर नोएडा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल दो गाड़ियां और कैश बरामद किए हैं। 7 अक्टूबर को थाना दादरी इलाके के हायर गोल चक्कर के पास पुलिस को एक अज्ञात शव मिला था। उस वक्त फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड टीम के साथ आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था।

इस घटना की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम का गठन किया गया था। पुलिस केस को सॉल्व करने में लगी हुई थी। पुलिस की जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त अमित कुमार सिंह के रूप में हुई थी। 9 अक्टूबर को मृतक की पत्नी ने अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

इस घटना के खुलासे के लिए गठित 4 टीमों ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। जिसमें दो गाड़ियां वैगनआर व क्रेटा पर टेम्परेरी नंबर पाया गया। दोनों गाड़ियों से दो लोग उतरते हुए दिखे थे। सीसीटीवी फुटेज व फोटो के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान मृतक के साथ कंपनी में काम करने वाले सचिन तंवर उर्फ संदीप और रमेश उर्फ रामा के रूप में हुई थी।

पुलिस की आगे की जांच में इनके दो अन्य साथी हिमांशु और ओमप्रकाश उर्फ शिवम उर्फ बैलू का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने हिमांशु, ओमप्रकाश उर्फ शिवम उर्फ बैलू और सचिन तंवर उर्फ संदीप को हत्या में इस्तेमाल हथियार, 20 हजार रुपए और घटना में इस्तेमाल वैगनार कार और क्रेटा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़े गए तीनों आरोपी अपने चौथे साथी रमेश उर्फ रामा और मृतक अमित कुमार के साथ काम करते थे। ये सब मिलकर कमीशन का लालच देकर फर्जी ग्राहक बनाकर उनके आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करते थे और फर्जी पे-स्लिप के जरिए बैंक में खाता खुलवाते थे। उसके बाद बैंक से फर्जी लोन स्वीकृत करा लेते थे और लोन पास होने पर उसका कमीशन आपस में बांट लेते थे। लेकिन, मृतक अमित कुमार द्वारा कई लोन के मामलों में इनका हिस्सा नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से इन चारों ने अमित को मारने का प्लान बनाया था।

पुलिस ने बताया है कि 6 अक्टूबर को इन्होंने अमित कुमार को इनके हिस्से के रुपए देने के लिए थाना बिसरख इलाके के केबी नोज ग्रीन सोसाइटी के पास बुलाया था। अमित कुमार काले रंग की क्रेटा कार से आया था। उसके बाद इन्होंने उसकी ही कार में बैठकर लोहे के पंच व पाने से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव की पहचान छुपाने के लिए उसे फेंक दिया था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment