दिल्ली को सुरक्षित बनाने का संकल्प, सीएम ने चार हजार डार्क स्पॉट्स को रोशन करने के दिए निर्देश

दिल्ली को सुरक्षित बनाने का संकल्प, सीएम ने चार हजार डार्क स्पॉट्स को रोशन करने के दिए निर्देश

author-image
IANS
New Update
Delhi CM Rekha Gupta inaugurates water pipeline in Shalimar Bagh; promises road repairs

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सार्वजनिक सुरक्षा, ट्रैफिक की समस्या और बेघर लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स की स्थिति में व्यापक सुधार के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शहर में फैले 4,000 से अधिक डार्क स्पॉट्स (अंधेरे इलाकों) को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने के आदेश दिए हैं।

एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में जिन चार हजार जगहों पर प्रकाश की कमी है, वह महिलाओं के लिए असुरक्षित साबित हो सकते हैं। इन इलाकों में सफाई के साथ-साथ पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इन स्थानों को सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने 129 मोबाइल डार्क स्पॉट भी चिह्नित किए, जहां मोबाइल नेटवर्क कवरेज कमजोर है या पूरी तरह से नहीं है। सीएम ने इन क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं की सुचारू पहुंच सुनिश्चित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों और संबंधित विभागों को नेटवर्क सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में मजबूत मोबाइल कनेक्टिविटी, विशेषकर संकट की घड़ी में, सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है।

इसके अलावा, दिल्ली में भीड़भाड़ वाले 233 स्थानों की पहचान की गई है, जो यातायात प्रवाह और सार्वजनिक आवाजाही दोनों को बाधित कर रहे हैं। इनमें से 123 पॉइंट्स लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते हैं। अब तक 41 प्वाइंट्स से जाम की समस्या को हटाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शहर की जनता को जाम से राहत देने के लिए शेष सभी प्वाइंट्स को जून तक हर हाल में हल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स की व्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने अधिकारियों को इन केंद्रों की हालत सुधारने, सुविधाएं बेहतर बनाने और महिला शेल्टरों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएम ने इस दौरान एक बार फिर दिल्ली के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और समावेशी शहर बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हर स्तर पर योजनाबद्ध और समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है। महिलाओं की सुरक्षा, बेहतर यातायात और मजबूत आधारभूत संरचना हमारी प्राथमिकताएं हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment