बिहार के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, चार सुरक्षा गार्ड भी घायल

बिहार के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, चार सुरक्षा गार्ड भी घायल

बिहार के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, चार सुरक्षा गार्ड भी घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सहरसा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री रत्नेश सदा नए साल के पहले दिन यानी बुधवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए। तत्काल उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इस घटना में उनके चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सुबह टहलने निकले थे।

जानकारी के मुताबिक, जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा सहरसा जिले में महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव में थे। सुबह टहलने के दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने मंत्री और उनके गार्ड्स को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आनन- फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है।

सड़क हादसे को लेकर मंत्री रत्नेश सादा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है। कोई खास बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हैं। नए साल से पहले बीते मंगलवार यानी 31 दिसंबर की रात वह अपने गांव आए थे। बता दें कि रत्नेश सदा जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं। उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है।

इधर, एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्की और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती रखने वाली स्थिति नहीं थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment