नोएडा, 14 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
शातिर बदमाशों का गैंग बंद पड़ी कंपनियों, फैक्ट्रियों और मकानों में चोरी करता था। पुलिस ने बताया है कि बीती रात नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुलेसरा की ओर से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार नहीं रुकी। पुलिस ने कार का पीछा किया।
कार सवार बदमाशों ने मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया, जहां उनकी कार फंस गई। बदमाशों ने कार से नीचे उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर (22) को पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। जबकि, पुलिस ने बदमाश के तीन साथी दिनेश, सद्दाम खान और मोइन अली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। इसके अलावा उनके पास से चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल ईको कार और चोरी का सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़ी कंपनियों व मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आज चोरी के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे।
--आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.