Advertisment

सिक्किम में सेना के 4 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी-खड़गे ने जताया दुख

सिक्किम में सेना के 4 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी-खड़गे ने जताया दुख

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। सिक्किम में गुरुवार को भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि सेना का वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 700-800 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। इस हादसे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया।

मृतकों की पहचान तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह, मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल और मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू. पीटर के रूप में हुई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सिक्किम में हुए सड़क हादसे के दौरान हमारी सेना के चार जवानों की शहादत का समाचार बेहद दुखद है। मैं शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश आपकी सेवा और बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सिक्किम हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, हमारे बहादुर सेना के जवानों के अमूल्य जीवन की हानि से हमें गहरा दुख हुआ है, नायक गुरसेव सिंह, सूबेदार के. थंगापंडी, प्रदीप पटेल (सैनिक और चालक) और डब्ल्यू. पीटर (सैनिक और शिल्पकार) ने सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक दुखद दुर्घटना में सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस भारी क्षति से उबरने की शक्ति दें। राष्ट्र सदैव हमारे वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरने की वजह से हमारे चार जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। देश हमारे शहीदों और उनके परिवारों का सदैव ऋणी रहेगा।

--आईएएनएस

एसके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment