देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

author-image
IANS
New Update
Celebrate 75 glorious years of being a Republic, bow to all great women and men: PM Modi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति और वीवीआईपी भ्रमण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी रूट पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रहे। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के 2 किमी के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

कार्यक्रम स्थल में किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल, बैग, खाद्य पदार्थ आदि लेकर लाने की अनुमति नहीं होगी।

इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एपी अंशुमान, नीलेश आनंद भरणे, आईजी करन सिंह नगन्याल, आईजी राजीव स्वरूप और एसएसपी देहरादून अजय सिंह शामिल हुए।

बता दें कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के दौरान राज्य में राष्ट्रीय खेल की मेजबानी की जा रही है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल 17 दिनों चलेंगे और इनमें 35 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें 33 खेलों में पदक दिए जाएंगे, जबकि दो खेल प्रदर्शनी खेल होंगे। योग और मल्लखंब को पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। इस आयोजन में देशभर से 10,000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे।

इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का विषय ग्रीन गेम्स (हरित खेल) है। आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक एक विशेष पार्क विकसित किया जाएगा, जहां एथलीटों और मेहमानों द्वारा 10,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। एथलीटों को दिए जाने वाले पदक और प्रमाण पत्र पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बनाए जाएंगे।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment