भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अनुच्छेद 370 हटाने की पांचवीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाने की आलोचना करते हुए मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा कि अब उसके पास मुद्दे नहीं हैं और इसलिए वह पुरानी बातों पर अटकी हुई है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और इसीलिए वह पुराने मुद्दों को उछाल कर खोदा-खादी का काम कर रही है।
लखन पटेल ने अनुच्छेद 370 हटाने को देश के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम था, जिसने जम्मू-कश्मीर में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। कश्मीरी लोग इससे खुश हैं और इसे अपने लिए फायदेमंद मानते हैं। अब वहां बाहर के लोग निवेश कर रहे हैं और पर्यटन भी बढ़ा है। पहले जहां डर के कारण लोग नहीं जाते थे, अब वहां शांति का माहौल है।
उन्होंने कहा कि कभी-कभार छिटपुट घटनाएं होती हैं, लेकिन अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर में बड़ा बदलाव आया है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया, अभी हमारे शहर में कश्मीर के लोगों ने कपड़ों का शोरूम खोला है। मैंने उनसे कश्मीर के हालात पूछे तो वे अनुच्छेद 370 हटने से बहुत खुश थे। सरकार वहां किसी को भी राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकने देगी और आम जनता की इच्छाओं को ही प्राथमिकता देगी।
लखन पटेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस अब तक पुराने मुद्दों पर अटकी हुई है। यह दर्शाता है कि पार्टी के पास न तो नए मुद्दे हैं और न ही कोई दम बचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास लाना है, और अनुच्छेद 370 हटाना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ आज काला दिवस मनाया और भाजपा की केंद्र सरकार की आलोचना की। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर के लिए काला दिवस है। भाजपा ने इसी दिन हमारा राज्य का दर्जा छीन लिया।
कांग्रेस के इस विरोध को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है। अनुच्छेद 370 हटाने के पांच साल बाद भी यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बना हुआ है। लखन पटेल के बयान ने इसे और भी तेज कर दिया है।
--आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.