बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण के लोगों को दी 37 योजनाओं की सौगात

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण के लोगों को दी 37 योजनाओं की सौगात

author-image
IANS
New Update
Patna: Mangal Pandey addresses a presss conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोतिहारी, 18 मई (आईएएनएस)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण में कुल 21 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत वाली 37 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में किए जा रहे सुधारों की चर्चा की तथा रोजगार और नौकरी देने की भी बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान एईएस किट का भी वितरण किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को गांव में इसलिए रखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि अब हमें गांव की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक करना है। अब गांव में वेलनेस सेंटर बनाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पिटारा खोल दिया है। दो माह के अंदर तकरीबन 41 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा अगले 15 दिनों के अंदर 10,600 एएनएम की भी नियुक्ति की जाएगी।

इससे पहले पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था।

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 100 बेड वाला मेडिसिन वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में बेडों की संख्या 128 है। अब अतिरिक्त 100 के साथ कुल मिलाकर बेडों की संख्या 228 हो जाएगी। भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है। वर्तमान में एनएमसीएच में कुल 1,189 बेड हो चुके हैं, जो पहले मात्र 650 थे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment