Advertisment

नेपाल से देवघर जाने वाली बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 35 यात्री घायल

नेपाल से देवघर जाने वाली बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 35 यात्री घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर में बीती देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बस को तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 35 लोग इस घटना में घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुसरीघरारी चौराहे पर हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भी ट्रक और बस की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए।

बता दें कि नेपाल से एक बस में बैठकर 43 कांवड़िए झारखंड स्थित देवघर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। लेकिन, समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौराहे पर यह हादसा हो गया।

आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं, कुछ घायलों का इलाज नजदीकी क्लिनिक में किया जा रहा है। कुछ बच्चों को भी चोटें आई हैं। वहीं, इस पूरी घटना में करीब 8 लोग की हालत नाजुक बताई जा रही है।

नेपाल से देवघर जा रहे एक कांवड़िए ने बताया कि 43 लोग बस में थे। ट्रक के साथ टक्कर में सभी को चोट लगी हैं। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

रफ्तार का कहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में शम्भूहा ओवरब्रिज पर भी देखने को मिला। यहां ट्रक और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए। ट्रक चालक आधा घंटे केबिन में फंसा तड़पता रहा। सूचना मिलने पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment