बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने संयुक्त रूप से 2023 में राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी वित्तपोषण निवेश पर सांख्यिकीय बुलेटिन जारी किया। इससे पता चला कि 2023 में, अनुसंधान और प्रयोगात्मक विकास में चीन का कुल निवेश 33 खरब युआन से अधिक था, जो 2022 की तुलना में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि है।
इससे चीन की स्थिर विकास प्रवृत्ति बनी रही। अनुसंधान और प्रयोगात्मक विकास में चीन का कुल निवेश 2012 में 10 खरब युआन, 2019 में 20 खरब युआन और 2022 में 30 खरब युआन से अधिक हो गया। वर्तमान में, अनुसंधान और प्रयोगात्मक विकास में चीन का कुल निवेश अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सांख्यिकीविद् चांग छीलोंग ने कहा कि अनुसंधान और प्रयोगात्मक विकास के निवेश में वृद्धि जारी है, जो चीन को उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक और तकनीकी स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति को तेज करने के लिए एक मजबूत गारंटी प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, पूरे समाज में चीन के उद्यम अनुसंधान एवं विकास निवेश का अनुपात अमेरिका (79.0) और जापान (79.4) के करीब है, और जर्मनी (67.4) और फ्रांस (65.8) जैसे यूरोपीय देशों की तुलना में अधिक है। वह नवीन विकास के लिए सहायता प्रदान करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.