Advertisment

वाराणसी : महाकुंभ को देखते हुए परिवहन निगम चलाएगा 320 बस

वाराणसी : महाकुंभ को देखते हुए परिवहन निगम चलाएगा 320 बस

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

वाराणसी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगामी महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी रीजन में 320 नई बसें शामिल होंगी। इसमें 35 एसी बसें वाराणसी प्रयागराज रोड पर चलाई जाएंगी। बीएस 6 इंजन वाली बस नवंबर तक वाराणसी आ जाएंगी। मुख्यालय स्तर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

महाकुंभ में प्रयागराज के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए वाराणसी परिवहन निगम ने अपनी कमर कस ली है।

महाकुंभ-2025 के लिए राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर बसों की व्यवस्था की है। इसमें 7 हजार बसें प्रदेश स्तर पर होगी। यहां वाराणसी में भी 300 बसें लगाने की योजना है। जिसमें से 35 एसी बसें शामिल होंगी। इससे महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना होने वाले लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेंगी। यह यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल पर लेकर जाएगी।

वाराणसी में यात्रियों को 24 घंटे हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान, जो भी भीड़ होगी, उसे नियंत्रित करने के लिए बाकायदा हर तरह की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि स्थिति को बेकाबू होने से रोका जा सके।

काशी पुराना शहर है। यह पौराणिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। इसे आस्था का केंद्र भी माना जाता है। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर भी है। प्रयागराज से होकर भी लोग यहां आना चाहते हैं। लोगों में यहां आने की आतुरता भी देखने को मिलती है। इसके पीछे का उद्देश्य यहां के धार्मिक स्थल भी हैं। जिसे देखते हुए यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment