बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। 30वां चीन यिवू अंतर्राष्ट्रीय वस्तु मेला - निर्यात वस्तु प्रदर्शनी चच्यांग प्रांत के यिवू शहर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो केंद्र में शुरू हुई, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। कुल प्रदर्शनी क्षेत्रफल एक लाख वर्ग मीटर वाले मौजूदा प्रदर्शनी में 3,900 अंतरराष्ट्रीय मानक बूथ हैं, जिसमें देश भर के 20 प्रांतों और शहरों की 2,500 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।
प्रदर्शनी में दैनिक उपभोक्ता वस्तुएं, हार्डवेयर उपकरण, निर्माण हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खिलौने, इलेक्ट्रोमैकेनिकल मशीनरी, खेल और आउटडोर अवकाश उत्पाद, सांस्कृतिक वस्तुएं, कार्यालय सामग्री, सेवा व्यापार आदि प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किए गए हैं।
यह प्रदर्शनी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनी भर्ती और वैश्विक निवेश प्रोत्साहन की रणनीतिक दिशा को जारी रखती है। इस दौरान, विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने के लिए दक्षिण कोरिया, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको आदि देशों में क्रमिक रूप से यिवू मेला-विदेशी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और देश में क्वांगतोंग, शांगहाई, शानतोंग, हपेई आदि प्रांतों और शहरों में पेशेवर बाजारों और उद्योग प्रदर्शनियों में घरेलू व्यापारियों को आकर्षित किया जाएगा।
अनुमान है कि 10,000 से अधिक विदेशी व्यापारियों सहित 1.6 लाख से अधिक खरीदार प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इस वर्ष यिवू अंतर्राष्ट्रीय वस्तु मेले की 30वीं वर्षगांठ है। इसे मनाने के लिए मौजूदा प्रदर्शनी के दौरान, वैश्विक नए उत्पाद लॉन्च, अंतर्राष्ट्रीय वस्तु रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता, खरीद व्यापार मेला, यिवू व्यापार सम्मेलन आदि श्रृंखलाबद्ध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.