/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508283494215-412605.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की यूरेनियम खदानों के आसपास रहने वाले आदिवासी समुदायों के संघर्षों पर प्रकाश डालने वाली फिल्म जादूगोड़ा जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस शॉर्ट फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट आ गई है।
अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप की यह लघु फिल्म 29 अगस्त को अल्ट्रा बॉलीवुड यूट्यूब चैनल और अल्ट्रा प्ले ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म पहले ही अंतर्राष्ट्रीय महोत्सवों में धूम मचा चुकी है।
इस फिल्म ने टाटा- सर्वश्रेष्ठ लघु कथा पुरस्कार और 2024 में सर्वश्रेष्ठ युवा फिल्म निर्माता के लिए सैमुअल लॉरेंस फाउंडेशन पुरस्कार भी अपने नाम किया था।
‘जादूगोड़ा’ को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। उसे वहां पर खूब पसंद किया गया था। इनमें कालीमंतन इंडोनेशिया, किनो फेस्टिवल, पुणे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, और साइंस फिल्म फेस्टिवल केरल जैसे नाम शामिल हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, अल्ट्रा मीडिया एंड के सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा, जादूगोड़ा इस बात की एक मार्मिक याद दिलाता है कि विकास अक्सर एक अदृश्य मानवीय कीमत पर होता है। अल्ट्रा में, हम हमेशा ऐसी कहानियों का समर्थन करने में विश्वास करते हैं, जो न केवल मनोरंजन करें बल्कि सार्थक संवाद भी पैदा करें। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु परीक्षण निषेध दिवस पर फिल्म रिलीज करना, वैश्विक दर्शकों तक इसके संदेश को व्यापक रूप से पहुंचाने का हमारा तरीका है क्योंकि सिनेमा केवल मनोरंजन ही नहीं करता, यह संवादों को जन्म देता है, कथाओं पर सवाल उठाता है, और उन कहानियों को आवाज देता है, जिन्हें दुनिया को सुननी चाहिए।
इस शॉर्ट फिल्म के लेखक और निर्देशक सतीश मुंडा हैं। जादूगोड़ा, झारखंड, का वह शहर है, जहां पर यूरेनियम खनन किया गया। इसकी वजह से हजारों आदिवासी लोग विस्थापित होने के साथ ही इसकी विभीषिका झेलने को मजबूर हो गए थे। बताया जाता है कि आज भी यहां के लोग इसका दंश झेल रहे हैं।
--आईएएनएस
जेपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.