29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

author-image
IANS
New Update
Kolkata: PM Modi Launches Key Projects

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पीएम मोदी की जापान और चीन यात्रा का शेड्यूल जारी किया है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 29 और 30 अगस्त को जापान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की जापान की यह आठवीं यात्रा होगी और पीएम इशिबा के साथ उनका पहला शिखर सम्मेलन होगा।

इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं।

इसके अलावा, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता के विशेष बंधन को और मजबूत करेगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी चीन दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन का दौरा करेंगे। वे तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होने की उम्मीद है।

बता दें कि भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है और उसने 2022-23 के दौरान एससीओ के राष्ट्राध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता की थी।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई। पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनाओं का सम्मान करते हुए लगातार प्रगति हुई है। मैं एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर तियानजिन में हमारी अगली मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं। भारत और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment