मकाओ में चीन में वापसी की 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए झंडा फहराने का समारोह और पार्टी का आयोजन

मकाओ में चीन में वापसी की 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए झंडा फहराने का समारोह और पार्टी का आयोजन

मकाओ में चीन में वापसी की 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए झंडा फहराने का समारोह और पार्टी का आयोजन

author-image
IANS
New Update
मकाओ में चीन में वापसी की 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए झंडा फहराने का समारोह और पार्टी का आयोजन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 20 दिसंबर को चीन में वापसी की 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए झंडा फहराने का समारोह और पार्टी का आयोजन किया।

Advertisment

इस मौके पर मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक सैम होउ फाई ने भाषण देते हुए कहा कि मकाओ राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अहम आदेश के अनुसार देश की विकास रणनीति से ज़्यादा सक्रिय रूप से जुड़ेगा और मकाओ की तीसरी पंचवर्षीय योजना अच्छे से बनाकर कार्यान्वित करेगा।

सैम होउ फाई ने कहा कि मकाओ हर समय राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए तैयार है। साफ, कुशल और सक्रिय सेवा-उन्मुख सरकार बनाने के लिए मकाओ लोक प्रशासन सुधार को दृढ़ता से बढ़ावा देगा, आधुनिक कानूनी प्रणाली का निर्माण करेगा और शासन प्रभावशीलता को व्यापक तौर पर उन्नत करेगा।

सैम होउ फाई ने कहा कि नए साल में मकाओ की सरकार नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए सटीकता से नीति लागू करेगी, निवासियों के रोजगार अधिकारों पर ध्यान देने के साथ इनकी रक्षा करेगी और सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक सेवा मजबूत करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment