ग्रेटर नोएडा : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
ग्रेटर नोएडा : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्रेटर नोएडा, 8 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश आमिर उर्फ चिप्पड़ उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, बिजली घर तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से हैबतपुर गेट की ओर से आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार से शाहबेरी की ओर भागने लगा।

पुलिस ने पीछा किया, इसी दौरान आगे जाकर तिराहे पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ चिप्पड़ उर्फ अन्नू के रूप में की गई। वह गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र के अलबीनगर मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद नकदी छिनतई से प्राप्त हुई थी।

पुलिस पूछताछ में आमिर ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों नकीब उर्फ हासिम और सोनू के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और चेन स्नैचिंग करता था। नकीब पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।

आमिर गौर सिटी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment