25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के आयोजन पर दीया कुमारी बोलीं, 'लोगों में है बहुत उत्साह'

25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के आयोजन पर दीया कुमारी बोलीं, 'लोगों में है बहुत उत्साह'

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 9 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के आयोजन पर आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है।

दीया कुमारी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है। यह राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईफा आयोजन होने के बाद भी हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान में इस तरह के ज्यादा से ज्यादा आयोजन किए जाएं। इस तरह के आयोजन अधिक होने से राजस्थान में पर्यटन बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर दीया कुमारी ने कहा कि मैंने मैच देखा नहीं है और न मुझे स्कोर का पता है। लेकिन मुझे उम्मीद है की भारतीय टीम जीत हासिल करेगी। मैं जीत की एडवांस में ही बधाई देती हूं।

इससे पहले दीया कुमारी ने आज ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, कल जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होकर सभी को इस भव्य आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने आगे था कहा, आईफा अवार्ड्स का जयपुर में आयोजन राजस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस शहर ने हमेशा से ही बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के सितारों का स्वागत किया है। इस भव्य समारोह ने न केवल जयपुर को एक वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, बल्कि शहर के पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है। जयपुर की ऐतिहासिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया है।

--आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment