ऊना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊना-पीर निगाह मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
ये हादसा ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के पास हुआ। पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले श्रद्धालु दर्शन के लिए पीर निगाह गए थे। सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे। तभी वह बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे के समय ट्रैैैैक्टर-ट्रॉली पर 25 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्हें ट्रॉली में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
तहसीलदार शिखा राणा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि फील्ड कानूनगो से हादसे की सूचना मिली थी। पता चला कि सभी श्रद्धालु मानसा के रहने वाले हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में अधिकतर बच्चे हैं। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत पहले से बेहतर है।
वहीं, श्रद्धालु मनप्रीत ने बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह से दर्शन कर हम लोग लौट रहे थे। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग घायल हो गए।
हादसे में घायल एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, “ट्रैक्टर-ट्रॉली में 25 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। इस दौरान ड्राइवर ने उसे मोड़ने की कोशिश की, तभी वह पलट गई।”
पुलिस ने हादसे की जानकारी घायलों के परिवार वालों को दे दी है।
--आईएएनएस
एफएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.