पंचकूला (हरियाणा), 5 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के फैसले को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के नक्शे पर बढ़ रहे भारत के कद की भी बात की और विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पूनिया ने यहां किसानों को लेकर भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया, पहले किसानों को लेकर सिर्फ बातें होती थीं। लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड देकर किसानों को सस्ते ऋण मुहैया कराया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों को शहरों से जोड़ने का काम किया गया।
हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी दिए जाने के फैसले की सराहना की और इसे बड़ा, क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने कहा कि 24 फसलों पर एमएसपी देने वाला हरियाणा पहला राज्य बना है। किसानों के 133 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपये समर्पित किया है। इन सभी योजनाओं से किसानों को ताकत मिलेगी।
देश की तरक्की को लेकर भाजपा नेता ने कहा, हिंदुस्तान दुनिया के नक्शे में प्रमुख स्थान पर है। ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पहले की तुलना में देश आर्थिक तौर पर समृद्ध और ताकतवर बना है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ गई। वर्तमान में भारत की सेना, दुनिया की दूसरी बड़ी सेना है। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद देश में लोक जागरण का प्रमुख कार्य हुआ है।
भाजपा नेता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य में विशेष तैयारी की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को विशेष अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। आगामी 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तिरंगा वितरण होगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आजादी के महापर्व पर हर घर की छत पर तिरंगा हो। भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाएगी।
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस बात के लिए समर्पित हैं कि तीसरी बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।
वक्फ बोर्ड पर पार्टी के रुख पर उन्होंने कहा, हरियाणा देश का प्रमुख राज्य है, वक्फ बोर्ड को लेकर विरोध सियासी है और भारतीय जनता पार्टी पंथनिरपेक्ष होकर काम करती है। मुझे लगता है कि सबको समानता का अधिकार है, सभी को एक समान संसाधनों का वितरण हो और सब मिलकर हिंदुस्तान की तरक्की बात करें। वक्फ बोर्ड पर सियासत ज्यादा और हकीकत कम है।
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में होती थी। खराब सड़कों की विश्व भर में चर्चा होती थी। भाजपा ने 10 साल में पारदर्शिता से सरकार चलाई है और बिना खर्ची और बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम हमारी सरकार ने किया है। भाजपा सरकार में बिना सिफारिश और बिना भ्रष्टाचार के काम हुए हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.