लखनऊ ने मुंबई के सामने बनाया 203 का सुपर स्कोर

लखनऊ ने मुंबई के सामने बनाया 203 का सुपर स्कोर

लखनऊ ने मुंबई के सामने बनाया 203 का सुपर स्कोर

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) के शानदार अर्धशतकों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन का सुपर स्कोर बना लिया।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। हार्दिक ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके लेकिन लखनऊ ने अंत में 200 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि यह किसी भी आईपीएल कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

मार्श और मारक्रम ने एक बेहतरीन शुरुआत लखनऊ को दिलाई और पावरप्‍ले तक एक भी विकेट नहीं जाने दिया था। लेकिन युवा स्पिनर विग्‍नेश पुथुर ने कमाल दिखाया और मार्श को 60 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या की धीमी गेंद पूरे मैच में छाई रही, जिसकी वजह से वह एक पारी में पांच विकेट भी ले पाए। पंत आज भी फेल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। अंत में मिलर ने थोड़ा गेम बदला और टीम को 200 के पार पहुंचाया। एक ऐसा स्‍कोर जो लखनऊ में हमेशा नहीं बनता है।

मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। मार्श के समय धीमे रहे मारक्रम ने बाद में गति पकड़ी और 38 गेंदों पर 53 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। निकोलस पूरन मात्र छह गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने।

आयुष बदौनी ने 19 गेंदों में चार चौकों के सहारे 30 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में तीन चौकों तथा एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर लखनऊ को 200 के पार पहुंचाया।

इस मैच में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले सिर्फ आठवें खिलाड़ी बन गए।

--आईएएनएस

आरआर/आर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment