Advertisment

2027 के चुनाव से पहले सेमीफाइनल है उपचुनाव : तेज प्रताप यादव

2027 के चुनाव से पहले सेमीफाइनल है उपचुनाव : तेज प्रताप यादव

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

करहल (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मैनपुरी डीएम कार्यालय में करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।

नामांकन कार्यक्रम से पहले तेज प्रताप यादव ने सैफई स्थित आवास पर हवन पूजन किया और सैफई मेला ग्राउंड में बने नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर भाजपा को हराने का काम किया था। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जीतेगी तो 2027 की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। 2027 में सरकार बनाने का बड़ा दावा समाजवादी पार्टी करेगी। उन्होंने इस उपचुनाव को सेमीफाइनल करार दिया है।

उपचुनाव में भाजपा भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। इस संबंध में पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा, जनता के बीच भाजपा विश्वास खो चुकी है। जनता भाजपा की नीतियों और उनके एजेंडे को समझ चुकी है। कई साल उन्होंने झूठ के आधार पर सरकार चलाई। लेकिन, जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है और जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि करहल की जनता का समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ाव हमेशा से रहा है। इस उपचुनाव में भी हमें जनता की ओर से भारी समर्थन मिलेगा और हम करहल सहित सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे।

बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाए जाने पर उन्होंने कहा, भाजपा ने बुलडोजर के माध्यम से लोगों को डराने का काम किया है। अच्छी बात है कि कोर्ट इस पूरे मामले का संज्ञान ले रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। हालांकि, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अब भी संशय बरकरार है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment