2025 तक चीन में परिवहन यात्री मात्रा 66 अरब से अधिक होने की उम्मीद

2025 तक चीन में परिवहन यात्री मात्रा 66 अरब से अधिक होने की उम्मीद

2025 तक चीन में परिवहन यात्री मात्रा 66 अरब से अधिक होने की उम्मीद

author-image
IANS
New Update
2025 तक चीन में परिवहन यात्री मात्रा 66 अरब से अधिक होने की उम्मीद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीन के परिवहन उप मंत्री ली यांग ने बताया कि वर्ष 2025 में देश में अंतर-क्षेत्रीय यात्री प्रवाह 66 अरब से अधिक होने की संभावना है, जबकि वाणिज्यिक माल ढुलाई की मात्रा 58 अरब टन से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 3.5 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदर्शित करता है।

Advertisment

ली यांग ने कहा, “परिवहन के मुख्य आर्थिक संकेतक स्थिर वृद्धि का रुझान दिखा रहे हैं।” उनके अनुसार, इस वर्ष परिवहन क्षेत्र में अचल परिसंपत्ति निवेश 3.6 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है। इस निवेश के अंतर्गत 2,000 किलोमीटर से अधिक नई हाई-स्पीड रेल लाइनें, लगभग 8,000 किलोमीटर एक्सप्रेसवे, तथा लगभग 900 किलोमीटर उच्च श्रेणी के जलमार्गों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, पांच नए नागरिक परिवहन हवाई अड्डों को भी मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान, विदेशी व्यापार कंटेनर थ्रूपुट में लगभग 9.6 प्रतिशत, अंतरराष्ट्रीय हवाई माल ढुलाई में 20 प्रतिशत और एक्सप्रेस वितरण की मात्रा में लगभग 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाने की संभावना है।

ली यांग ने यह भी बताया कि 2025 तक चीन की परिवहन सेवा और गारंटी क्षमता में निरंतर सुधार हुआ है। विभिन्न स्तरों के परिवहन विभागों ने वसंतोत्सव तथा राष्ट्रीय दिवस/मध्य शरद उत्सव अवकाशों के दौरान क्रमशः 9 अरब और 2.4 अरब यात्रियों की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित की। वर्तमान में, 54 शहरों में शहरी रेल परिवहन नेटवर्क का परिचालन मार्ग 11,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है और प्रतिदिन औसतन 9 करोड़ से अधिक यात्री रेल परिवहन सेवाओं का उपयोग करते हैं।

इसके अलावा, बुजुर्गों की यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को अधिक सुलभ और अनुकूल बनाया गया है। देश के प्रमुख शहरों में 1,450 बुजुर्ग-अनुकूल बस रूट और 11,000 से अधिक विशेषीकृत बस मार्ग प्रारंभ किए गए हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा सुविधा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment