2025 में चीन का डाक-कूरियर उद्योग नए रिकॉर्ड पर पहुंचा

2025 में चीन का डाक-कूरियर उद्योग नए रिकॉर्ड पर पहुंचा

2025 में चीन का डाक-कूरियर उद्योग नए रिकॉर्ड पर पहुंचा

author-image
IANS
New Update
2025 में चीन का डाक-कूरियर उद्योग नए रिकॉर्ड पर पहुंचा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय डाक प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में चीन के डाक-कूरियर उद्योग ने 19 अरब 77 करोड़ पार्सल का प्रसंस्करण किया, जो वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में 1.8 की वृद्धि है। इस दौरान 1 खरब 63 अरब युआन की आय प्राप्त हुई, जो 0.6 की वृद्धि दर्शाती है। वर्ष 2025 में समग्र रूप से चीन के डाक-कूरियर उद्योग के व्यावसायिक पैमाने और राजस्व ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisment

2025 के अंत में ई-कॉमर्स प्रचार गतिविधियों के चलते एक्सप्रेस डिलीवरी इंडस्ट्री में स्थिर वृद्धि बनी रही। ई-कॉमर्स के लंबी अवधि, एकाधिक चरम वाले नए प्रचार मॉडल के अनुरूप ढलने के लिए एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियों ने संसाधन आवंटन और परिवहन क्षमता के वितरण को अनुकूलित किया, जिससे ऑनलाइन खपत मांग को मजबूत समर्थन मिला।

एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियों ने अपने व्यापक नेटवर्क कवरेज और डिजिटल सेवा लाभों का पूरा उपयोग करते हुए वितरण नेटवर्क और हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के समन्वित संचालन को आगे बढ़ाया और हाई-स्पीड रेल एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा का दायरा बढ़ाया। साथ ही, ताजा कृषि उत्पादों के उत्पादन स्थलों पर केंद्र स्थापित कर, हाई-स्पीड रेल + हवाई परिवहन + सड़क शीत-श्रृंखला बहु-प्रकारीय परिवहन और अधिक कार्गो विमान मार्गों के जरिए कृषि उत्पादों के परिवहन और ताजगी बनाए रखने की चुनौतियों का समाधान किया।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन के डाक-कूरियर उद्योग ने कुल 2 खरब 16 अरब 51 करोड़ पार्सल का प्रसंस्करण किया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 11.8 अधिक है। इस उद्योग का कुल राजस्व 18 खरब युआन रहा, जो वर्ष 2024 की तुलना में 6.1 की वृद्धि दर्शाता है। दोनों ही मामलों में नए रिकॉर्ड बने हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment