/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512123605456-541408.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन का कुल अनाज उत्पादन 714.875 अरब किलोग्राम तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.375 अरब किलोग्राम यानी लगभग 1.2 प्रतिशत अधिक है।
इस प्रकार, चीन ने लगातार एक और वर्ष 7 खरब किलोग्राम से अधिक का स्थिर उत्पादन बनाए रखते हुए देशव्यापी बंपर फसल का नया संकेत दिया है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के ग्रामीण प्रभाग के निदेशक वेई फेंगहुआ ने कहा, “देश के सभी क्षेत्रों और विभागों ने कृषि भूमि संरक्षण तथा खाद्य सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारियों का कड़ाई से पालन किया। साथ ही, उन्होंने सूखा और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करते हुए, अनाज उत्पादन पर लगातार ध्यान केंद्रित रखा और पूरे वर्ष बंपर फसल हासिल की।”
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर अनाज की बुवाई का कुल क्षेत्रफल 11.94 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 89,900 हेक्टेयर अधिक है। यह लगातार छठा वर्ष है, जब चीन में अनाज बोए जाने के क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है।
वेई फेंगहुआ ने बताया कि वर्ष 2025 में राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन अनाज उत्पादन 149.745 अरब किलोग्राम रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 14.5 करोड़ किलोग्राम कम है। वहीं, शरदकालीन अनाज की बुवाई का क्षेत्रफल मामूली वृद्धि के साथ स्थिर बना रहा और अधिकांश कृषि क्षेत्रों में उत्पादन लगभग समान स्तर पर रहा।
उन्होंने यह भी कहा कि बुवाई संरचना में लगातार सुधार के परिणामस्वरूप मक्का जैसी उच्च उपज वाली फसलों के बोए जाने वाले क्षेत्र में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई, जिसने शरदकालीन अनाज उत्पादन में समग्र वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us