/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601143638828-930842.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ऑटोमोबाइल निर्माता संघ द्वारा बुधवार को जारी डेटा के अनुसार, 2025 में चीन का गाड़ियों का उत्पादन और बिक्री दोनों 3.4 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा हो गए, जिसने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।
नई ऊर्जा वाली गाड़ियों का उत्पादन और बिक्री दोनों 1.6 करोड़ से ज्यादा हो गए, और चीन में नई कारों की बिक्री में नई ऊर्जा वाली गाड़ियों का हिस्सा 50 से ज्यादा है।
2025 में, चीन में गाड़ियों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 345.31 लाख और 344 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 10.4 और 9.4 की बढ़ोतरी दिखाता है, जिससे चीन ने लगातार 17वें साल दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी।
ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन और सेल्स ने लगातार तीन सालों तक 3 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा का स्केल बनाए रखा है। नई ऊर्जा वाली गाड़ियों का उत्पादन और बिक्री तेजी से बढ़ा, जो क्रमशः 166.26 लाख और 164.9 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 29 और 28.2 की बढ़ोतरी दिखाती है, और लगातार 11वें साल दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us