2025 में चीन के फिल्म मार्केट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.2 अरब युआन को पार कर गया

2025 में चीन के फिल्म मार्केट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.2 अरब युआन को पार कर गया

2025 में चीन के फिल्म मार्केट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.2 अरब युआन को पार कर गया

author-image
IANS
New Update
2025 में चीन के फिल्म मार्केट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.2 अरब युआन को पार कर गया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2025 चीनी फिल्म बाजार में तेजी और उत्साह भरा रहा। अब तक, साल का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.22 अरब से ज्यादा एडमिशन के साथ 51.2 अरब युआन से ज्यादा हो गया है।

Advertisment

2025 में चीनी फिल्म मार्केट को देखें, तो अलग-अलग रिलीज पीरियड में जबरदस्त परफॉर्मेंस रही। स्प्रिंग फेस्टिवल सीजन, जो साल के फिल्म मार्केट के लिए एक अहम शुरुआत थी, ने 9.514 अरब युआन से ज्यादा की कमाई के साथ एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया।

स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान रिलीज हुई न चा 2 आखिरकार 15.446 अरब युआन के साथ चीनी फिल्म इतिहास के बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप पर रही, और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई। गर्मियों के सीजन ने भी यही रफ्तार जारी रखी और कुल 11.966 अरब युआन के बॉक्स ऑफिस तक पहुंची, जिसमें डेड टू राइट्स जैसी अलग-अलग फिल्मों ने सफलता हासिल की।

साल के आखिर में छुट्टियों के सीजन ने भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस जारी रखी, जो अभी 4.7 अरब युआन से ज्यादा है। 2025 में अलग-अलग रिलीज पीरियड ने चीनी सिनेमा की क्रिएटिव ताकत और मार्केट पोटेंशियल को दिखाया।

ये काम न सिर्फ अपने शानदार बॉक्स ऑफिस नतीजों से घरेलू फिल्मों की मार्केट अपील दिखाते हैं, बल्कि अपनी गहरी कहानियों और नए एक्सप्रेशन के जरिए चीन के फिल्म इंडस्ट्री सिस्टम की मैच्योरिटी और कल्चरल कॉन्फिडेंस को भी दिखाते हैं। ये इंडस्ट्री के हाई-क्वालिटी डेवलपमेंट का एक साफ फुटनोट देते हैं और दुनिया को चीनी कहानियों का अनोखा चार्म देखने देते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment