/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601233649035-632109.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा ब्यूरो के उप निदेशक रुई वनप्याओ ने राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन में उच्च मूल्य वाले आविष्कार पेटेंटों की संख्या 22.92 लाख तक पहुंच गई है।
सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन विधियों, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और चिकित्सा प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में वैध आविष्कार पेटेंटों की सबसे तेज वृद्धि दर देखी जाती है, जबकि वैध कृत्रिम बुद्धिमत्ता पेटेंटों की संख्या दुनिया में शीर्ष पर है।
2025 में चीन ने 9.72 लाख आविष्कार पेटेंट, 14.61 लाख उपयोगिता मॉडल पेटेंट प्रदान किए और 96 हजार पेटेंट पुनर्परीक्षा और अमान्यता के मामलों को बंद कर दिया। 2025 में, चीन में पेटेंट हस्तांतरण और लाइसेंसिंग के लिए दायर आवेदनों की संख्या 6.97 लाख तक पहुंच गई, जो वर्ष 2024 की तुलना में 13.7 की वृद्धि है।
इनमें से, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों द्वारा दायर पेटेंट हस्तांतरण और लाइसेंसिंग आवेदनों की संख्या लगभग 90 हजार तक पहुंच गई, जो वर्ष 2024 की तुलना में 16.6 की वृद्धि है। उद्यम आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 54 तक पहुंच गई, जो लगातार कई वर्षों से स्थिर वृद्धि दर्शाती है।
वर्ष 2025 के जनवरी से नवंबर तक, चीन में बौद्धिक संपदा रॉयल्टी के कुल आयात और निर्यात की मात्रा 3.8287 खरब युआन तक पहुंच गई, जो वर्ष 2024 की तुलना में 7.4 की वृद्धि है, जिसमें निर्यात में वर्ष 2024 की तुलना में 23.1 की वृद्धि हुई है, जिससे चीन के सेवा व्यापार निर्यात को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिली है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us