2025 चीन सरकार मैत्री पुरस्कार समारोह पेइचिंग में आयोजित

2025 चीन सरकार मैत्री पुरस्कार समारोह पेइचिंग में आयोजित

2025 चीन सरकार मैत्री पुरस्कार समारोह पेइचिंग में आयोजित

author-image
IANS
New Update
2025 चीन सरकार मैत्री पुरस्कार समारोह पेइचिंग में आयोजित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2025 चीन सरकार मैत्री पुरस्कार समारोह 30 सितंबर को ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में भव्य रूप से आयोजित किया गया। स्टेट काउंसलर शन यिछिन ने विदेशी विशेषज्ञों को पुरस्कार प्रदान किए और भाषण दिया।

Advertisment

चीन सरकार की ओर से शन यिछिन ने विदेशी विशेषज्ञों को हार्दिक बधाई दी और सभी विदेशी विशेषज्ञों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शन यिछिन ने बताया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सशक्त नेतृत्व में, चीन ने उच्च-गुणवत्ता वाले विकास में नई उपलब्धियां हासिल की हैं। चीनी लोगों के साथ मिलकर काम करने वाले विदेशी विशेषज्ञों ने चीन के आधुनिकीकरण अभियान और चीन व अन्य देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।

शन यिछिन ने कहा कि चीन वर्तमान में 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए अपने आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना बना रहा है। चीन में दीर्घकालिक और स्थिर विकास प्राप्त करने का विश्वास और क्षमता है, जिससे दुनिया को नई गति और अवसर मिलेंगे। चीन उच्च-स्तरीय खुलेपन को दृढ़ता से आगे बढ़ाएगा, नवोन्मेषी सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देगा, प्रतिभा विकास प्रणालियों और तंत्रों में सुधारों को गहन करेगा और विकास, नवाचार और उद्यमिता के लिए अधिक उच्च-स्तरीय विदेशी प्रतिभाओं को चीन की ओर आकर्षित करेगा। मुझे आशा है कि विदेशी विशेषज्ञ चीन के आधुनिकीकरण अभियान के महान उद्देश्य में अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रदर्शन करेंगे और चीनी जनता के साथ मिलकर चीन और विश्व के बीच पारस्परिक शिक्षा और साझा विकास का एक सुंदर अध्याय लिखेंगे।

(साभार-- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

वीकेयू/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment