चीन-अफ्रीका सहयोग मंच-पेइचिंग कार्य योजना-2025-2027 जारी

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच-पेइचिंग कार्य योजना-2025-2027 जारी

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच-पेइचिंग कार्य योजना-2025-2027 जारी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 6 सितंबर (आईएएनएस)। 4 से 6 सितंबर तक चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर सम्मेलन और नौवां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित किया गया। चीन और 53 अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों, सरकार के प्रमुखों, प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष और विदेश मंत्रियों और आर्थिक सहयोग के लिए जिम्मेदार मंत्रियों ने क्रमशः पेइचिंग शिखर सम्मेलन और मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लिया।

चीन और अफ़्रीका दोनों पक्ष इस बात की सराहना करते हैं कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच ने 24 साल पहले अपनी स्थापना के बाद से शांति, विकास, सहयोग और समान-जीत की ऐतिहासिक प्रवृत्ति का पालन किया है। यह चीन-अफ्रीका मैत्रीपूर्ण सहयोग के व्यापक और गहन विकास को बढ़ावा देने, दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए एक कुशल मंच बनने और अफ्रीका के प्रति अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का नेतृत्व करने के लिए एक सुनहरा संकेत बन गया है।

दोनों पक्ष उन नौ परियोजनाओं, डकार एक्शन प्लान (2022-2024), चीन-अफ्रीका सहयोग विजन-2035, जलवायु परिवर्तन पर चीन-अफ्रीका सहयोग घोषणा और संबंधित अनुवर्ती कार्रवाइयों के पूरी तरह और प्रभावी कार्यान्वयन से संतुष्ट हैं, जो 2021 में 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में प्रस्तावित किये गये थे।

दोनों पक्षों ने 2027 में कांगो गणराज्य में 10वीं मंच का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन और 2026 और 2027 में क्रमशः 18वीं और 19वीं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment