2025 ओसाका विश्व एक्सपो का चाइना पैवेलियन आधिकारिक तौर पर खुला

2025 ओसाका विश्व एक्सपो का चाइना पैवेलियन आधिकारिक तौर पर खुला

author-image
IANS
New Update
2025 ओसाका विश्व एक्सपो का चाइना पैवेलियन आधिकारिक तौर पर खुला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान में 2025 ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस एक्सपो में सबसे बड़े और सबसे प्रतिनिधित्व वाले पैवेलियनों में से एक के रूप में, चाइना पैवेलियन 13 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर खोला गया।

उस दिन, चाइना पैवेलियन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद के अध्यक्ष रन होंगपिन, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के अध्यक्ष एलेन बर्गर और अन्य चीनी एवं विदेशी अतिथियों के साथ-साथ जापानी सरकार, व्यापार, संस्कृति और संबंधित चीनी एवं जापानी कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों तथा समाचार मीडिया के लोगों सहित लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।

चाइना पैवेलियन लगभग 3,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और ओसाका विश्व एक्सपो में सबसे बड़े विदेशी निर्मित पैवेलियनों में से एक है, जिसकी थीम मानव और प्रकृति के बीच जीवन समुदाय का सहनिर्माण- हरित विकास का भावी समाज पर आधारित है। चाइना पैवेलियन में तीन मुख्य प्रदर्शनी क्षेत्र बनाए गए हैं, जिनके नाम हैं - मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, हरा पानी और हरे पहाड़, और अंतहीन जीवन।

बताया गया है कि चाइना पैवेलियन 5,000 से अधिक वर्षों की चीनी सभ्यता द्वारा पोषित पारंपरिक पारिस्थितिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है, नए युग में हरित विकास की अवधारणाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन करता है, और चीन द्वारा विश्व के अन्य देशों के साथ मिलकर मानव और प्रकृति के बीच जीवन समुदाय का निर्माण करने की सुंदर परिकल्पना प्रस्तुत करता है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एकेजे/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment