वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर कुछ लोग फैला रहे हैं अफवाह : शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी

वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर कुछ लोग फैला रहे हैं अफवाह : शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी

author-image
IANS
New Update
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं : शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन को लेकर भाजपा हमलावर है। शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने कुछ लोगों पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।

शाइना एनसी ने कहा, पश्चिम बंगाल के लोगों को यह बेहतर पता होना चाहिए कि वक्फ अधिनियम में संशोधन केवल पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए हो रहा है, ताकि कोई भ्रष्टाचार न हो। जो षडयंत्र होने की अफवाह फैला रहे हैं, अब समय आ गया है कि उन्हें यह कानून वास्तव में पढ़ना चाहिए और जानना चाहिए कि इसके मूल में क्या है? यह कोई अतिक्रमण नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि कठिन मामलों की सुनवाई हो।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उससे पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा राणा को अपना बचाव करने के लिए पूरा अधिकार दिए जाने की अपील पर शाइना एनसी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, पृथ्वीराज चव्हाण को समझना चाहिए कि आतंकवादी एक सामान्य अपराधी से अलग होता है। एक आतंकवादी को जल्द से जल्द फांसी लटकाए जाने जरूरत है।

इससे पहले आईएएनएस से बात बातचीत में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था, हमारी मांग है कि जिस तरह से अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमा चलाया गया, उसे अपना बचाव करने का पूरा अधिकार दिया गया, पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई। उसी प्रकार हमारी मांग है कि तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए, क्योंकि पूरी दुनिया की नजर इस ट्रायल पर होगी। हमारे यहां एक न्याय व्यवस्था है, जिसे दुनिया को दिखाना आवश्यक है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment