आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच होंगे वेड

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच होंगे वेड

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच होंगे वेड

author-image
IANS
New Update
IPL 2025: Gujarat Titans rope in Matthew Wade as assistant coach

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद,11 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 विश्व कप चैंपियन मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। 37 वर्षीय वेड हाल ही में बीबीएल में प्लेयर के तौर पर होबार्ट हरिकेन्स की टीम का हिस्सा थे। होबार्ट इस सीजन पहली बार बीबीएल चैंपियन बनी थी।

गुजरात टाइटंस की तरफ़ से वेड ने 12 आईपीएल मैच खेले हैं। वह पिछले टीम सीजन से गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। जब गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी, तब भी वह टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीगों हिस्सा लिया है। हाल ही में उन्होंने आईएल टी20 में हिस्सा लिया था।

276 मैचों में 5267 रन बनाने वाले वेड छोटे फॉर्मेट में एक ओपनिंग बल्लेबाज और फिनिशर, दोनों रूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका सबसे यादगार लम्हा 2021 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अविश्वसनीय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना था। उन्होंने अक्टूबर 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment