जोधपुर, 7 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना के ‘तरंग शक्ति 2024’ कार्यक्रम में कुल सात देशों के वायु सैनिकों ने शनिवार को योगाभ्यास किया। इसके बाद यादगार पलों को सहेजते हुए सामूहिक तस्वीर भी ली।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में वायुसेना के तत्वावधान में आयोजित ‘तंरग शक्ति’ कार्यक्रम में विभिन्न देशों के वायु सैनिक ने हिस्सा लेकर अपने शौर्य से पूरी दुनिया को अवगत कराया। उनके शौर्य को देख कार्यक्रम में मौजूद लोग ना महज हतप्रभ हुए, बल्कि तारीफ करने में भी कोई कटौती नहीं की।
जोधपुर में वायुसेना के तत्वावधान में आयोजित ‘तरंग शक्ति कार्यक्रम’ का शुभारंभ 29 अगस्त को हुआ था, जो 14 सितंबर तक चलेगा। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देशों के वायु सैनिक अपने दम से पूरी दुनिया को परिचित करा रहे हैं। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर और यूएई के वायु सैनिकों ने हिस्सा लिया है।
भारतीय वायु सेना ने कार्यक्रम में राफेल, सुखोइ, मिराज, जगुआर और तेजस आधुनिक विमानों का सहारा लेकर अपना शौर्य दिखाया है। वायु सैनिकों ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी लोगों को अपने शौर्य से इस बात का एहसास करा दिया है कि अगर कभी अप्रिय स्थिति पैदा हुई, तो वो इसका डट कर सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इसके साथ ही कार्यक्रम में अमेरिका के ए-10 थंडरबोल्ड, ग्रीक के एफ-16 फाइटर, फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के एफ/ए18 हॉरनेट और जापान के मित्सुबिशी एफ-2 समेत दूसरे देशों के विमानों के साथ वहां के वायु सैनिकों ने भी अपना करतब दिखाया है।
वायु सेना की ओर से आनेवाले दिनों में भी इस तरह के कई बड़े आयोजन किए जाएंगे। वायु सेना स्टेशन पर 12 सितंबर को एयर एक्सपो होगा। इसमें भारत के उत्पाद और तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सात सितंबर को ओपन डे रखा गया है। इस दिन भारतीय और विदेशी विमान अपना करतब दिखाएंगे।
--आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.