बीजिंग, 13 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में 21 से 25 अगस्त तक विश्व रोबोट सम्मेलन-2024 आयोजित किया जाएगा। नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास करें और एक नया बुद्धिमान भविष्य साझा करें थीम पर आधारित यह सम्मेलन दुनिया के रोबोटिक्स क्षेत्र में अभिनव सहयोग के लिए नए अवसर पैदा करेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई प्रेरक शक्तियों को शामिल करेगा।
सम्मेलन के मुख्य मंच में तीन प्रमुख अध्याय शामिल होंगे: औद्योगिक विकास, सहयोगी नवाचार और तकनीकी नवाचार। साथ ही, विशेष मंच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, तकनीकी नवाचार, औद्योगिक विकास और सहयोगी नवाचार जैसे चार भागों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
सम्मेलन के दौरान, विश्व रोबोट सहयोग संगठन कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करेगा, जैसे सतत विकास मंच और चीन-दक्षिण कोरिया मंच।
बताया गया है कि 2024 के विश्व रोबोट सम्मेलन प्रदर्शनी में 150 से अधिक प्रमुख घरेलू और विदेशी रोबोट निर्माता, प्रसिद्ध कंपनियां और उद्योग के नए लोग भाग लेंगे, 60 से अधिक कंपनियां पहली बार भाग लेंगी और 50 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे।
इसके अलावा, इस एक्सपो में 20 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट का अनावरण किया जाएगा, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। वे दर्शकों के लिए एक भविष्य के मानव-रोबोट इंटरैक्शन अनुभव लाएंगे।
गौरतलब है कि विश्व रोबोट सम्मेलन 2015 में शुरू हुआ था और यह 10 वर्षों से चल रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.