'बांग्लादेश युद्ध से शुरू हुआ यौन हिंसा का काला इतिहास आज भी जारी', भारत ने यूएन में पाकिस्तान को घेरा
आपराधिक छवि वालों को संवैधानिक पद से हटाने वाले बिल को एनडीए नेताओं ने बताया स्वागतयोग्य कदम
'द अनफिनिश्ड टूर' की तैयारी में बादशाह, ढेरों बैग्स के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
नया कानून स्वागत योग्य, अपराधी का शासन चलाना संविधान के खिलाफ : अरुण भारती
शहनाई के जादूगर : शिव और शिवनगरी के प्रेमी थे ‘उस्ताद’, 'मेरी गंगा कहां से लाओगे' कह ठुकरा दिया था अमेरिका का प्रस्ताव
स्वस्थ पूंजी संरचना और पर्याप्त लिक्विडिटी के बीच भारत का रिन्यूएबल सेक्टर मजबूत : रिपोर्ट
जयपुर : मोती की बूंद जैसी दिखने वाली पहाड़ी पर विराजमान दाहिने सूंड वाले गणपति
'द हंड्रेड' में खेलना वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण : एश्ले गार्डनर
टाटा मोटर्स ने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री कार बाजार में फिर से कदम रखा

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में खुलेगा नया सैनिक स्कूल, प्रहलाद पटेल बोले- पहले बैच में 200 बच्चे ले सकेंगे प्रवेश

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में खुलेगा नया सैनिक स्कूल, प्रहलाद पटेल बोले- पहले बैच में 200 बच्चे ले सकेंगे प्रवेश

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में खुलेगा नया सैनिक स्कूल, प्रहलाद पटेल बोले- पहले बैच में 200 बच्चे ले सकेंगे प्रवेश

author-image
IANS
New Update
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में खुलेगा नया सैनिक स्कूल, प्रहलाद पटेल बोले- पहले बैच में 200 बच्चे ले सकेंगे प्रवेश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में नया सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। यह मध्य प्रदेश का छठा सैनिक स्कूल होगा, जिसके निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसका पहला सत्र अगले साल 2026 से शुरू हो जाएगा।

दरअसल, नरसिंहपुर में नया सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इस स्कूल को जिले के युवा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस स्कूल के निर्माण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सैनिक स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इस स्कूल में कक्षा छठी से बच्चों को प्रवेश मिलेगा।

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, हम लोग राज्य में नया स्कूल खुलने से गौरवान्वित और प्रसन्न हैं। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन को मेरे परिवार ने शुरू किया था और उनकी स्मृति में ही यह सैनिक स्कूल खोला जा रहा है। मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं। इस स्कूल में पांच क्लासेस होंगी, जिसके पहले बैच में 200 स्टूडेंट प्रवेश ले सकेंगे। यह स्कूल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने का इशारा करने को लेकर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं वीडियो देखे बिना कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि जो बयान सामने आया है, उनकी पार्टी पहले ही निंदा कर चुकी है। ऐसे व्यक्तियों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

प्रहलाद पटेल ने बीते 25 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई मुलाकात का फोटो शेयर किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, सैनिक स्कूल सिर्फ बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती। बल्कि देश पर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए संस्कारित भी करती हैं। मेरी जन्म भूमि श्रीधाम (गोटेगांव) पर राष्ट्र के लिए इस यज्ञ शाला को शुरू करने की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment