बेंगलुरु, 19 अगस्त (आईएएनएस)। महाराजा टी-20 लीग में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रविवार को रोमांचक जीत दर्ज की। आर. स्मरण के नाबाद शतक की बदौलत टीम इस इस सीजन अपना पहला मैच जीता।
आर. स्मरण ने 60 गेंदों पर नाबाद 104 रन और प्रवीण दुबे (37) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत गुलबर्गा ने 196 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाये। इस धमाकेदार पारी के साथ स्मरण इस सीजन में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
इससे पहले मैसूर की पारी में करुण नायर (66) ने अर्धशतक जमाया, जिसमें समित द्रविड़ (33) और जे. सुचित (40) ने पारी के आखिर में शानदार प्रदर्शन किया। गुलबर्गा की ओर से गेंदबाजी में मोनीश रेड्डी (2/25), पृथ्वीराज शेखावत (2/28) और यशोवर्धन प्रताप (2/31) ने शानदार प्रदर्शन किया।
देवदत्त पडिक्कल (1) और लवनीत सिसोदिया (4) के क्रमश: सी.ए. कार्तिक और विद्याधर पाटिल के हाथों आउट होने के बावजूद गुलबर्गा ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। इम्पैक्ट प्लेयर अनीश के.वी. (24) और स्मरण ने पारी को संभाला। अनीश ने धनुष गौड़ा के एक ही ओवर में तीन चौके लगाए और स्मरण ने दो बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया, जिससे पावरप्ले के अंत तक गुलबर्गा का स्कोर 56/2 हो गया।
सातवें ओवर में फिर से मैच का रुख बदला, जब मनोज भांडगे ने दो विकेट झटके, अनीश के.वी. और यशोवर्धन प्रताप (0) को जल्दी आउट कर मैसूर को नियंत्रण में ला दिया।
हालांकि, वाहिद फैजान खान ने स्मरण का साथ दिया। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर की और 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। वे 12वें ओवर में के. गौतम द्वारा आउट हो गए। इस बीच, स्मरण ने केवल 30 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.