Advertisment

गाजियाबाद : मुठभेड़ के बाद लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद : मुठभेड़ के बाद लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

गाजियाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना भोजपुर व निवाड़ी इलाकों में महिलाओ के साथ हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। थाना भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे ज्वेलरी व नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद व मेरठ में लूट की घटनाओं से संबंधित लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि बीते दिनों थाना भोजपुर व निवाड़ी इलाकों में कई महिलाओं से ज्वेलरी लूटने की घटनाएं हुईं थीं।

13 अगस्त की रात में पुलिस की टीम ग्राम फजलगढ़ के बम्बा रोड चैराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पल्सर बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। पथरीला रास्ता होने के कारण बाइक वहीं गिर गई।

इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लोग घायल हो गए और एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोलू, निवासी मेरठ और लक्की पाल, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फरार आरोपी का नाम दीपक है जो मेरठ का निवासी है।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 तमंचे 315 बोर के, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और लूट से संबंधित ज्वेलरी व नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि हम लोग जंगल के रास्तों तथा सुनसान रास्तों पर आने जाने वाली महिलाओं को टारगेट कर उन्हें तमंचा दिखा कर उनकी कुंडल व अन्य ज्वेलरी जो भी होती है उन से लूट लेते हैं। पुलिस ने बताया है कि इन दोनो के ऊपर गाजियाबाद और मेरठ में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एफजेड

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment