बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेचा 2' का प्रीमियर

बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेचा 2' का प्रीमियर

बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेचा 2' का प्रीमियर

author-image
IANS
New Update
बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेचा 2' का प्रीमियर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी एनिमेटेड फिल्म नेचा 2 का भव्य प्रीमियर बहरीन की राजधानी मनामा में हुआ। यह लोकप्रिय फिल्म अब 17 जुलाई से पूरे बहरीन में प्रदर्शित की जाएगी।

यह प्रीमियर इस मायने में भी खास रहा कि बहरीन मध्य-पूर्व क्षेत्र का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने नेचा 2 के चीनी, अंग्रेजी और अरबी तीनों भाषाओं के संस्करणों का आयात किया है।

प्रीमियर में प्रदर्शित संस्करण में चीनी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी और अरबी में द्विभाषी उपशीर्षक भी थे, ताकि व्यापक दर्शक वर्ग फिल्म का आनंद ले सके।

भले ही फिल्म की दृश्य अभिव्यक्ति और अरब क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं में कुछ अंतर हों, लेकिन प्रीमियर में दर्शकों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि कहानी में एक सार्वभौमिक अपील है।

फिल्म नेचा 2 नेचा नाम के नायक की कहानी बताती है, जिसमें वह अपने भाग्य का सामना करता है और बहादुरी से विपरीत परिस्थितियों से लड़ता है। इस साहसिक और प्रेरणादायक कहानी को बहरीनी दर्शकों ने खूब सराहा।

इस खास मौके पर बहरीनी शाही परिवार की सदस्य शेख जवाहर बिन्त खलीफा अलखलीफा भी उपस्थित थीं। फिल्म देखने के बाद उन्होंने नेचा 2 की जमकर प्रशंसा की और चीन व बहरीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने की अपनी गहरी इच्छा व्यक्त की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment